नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म रूम में महिला से गैंगरेप: ४ कर्मचारी गिरफ्तार
नई दिल्ली – यहां के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म कक्ष में मध्यरात्रि एक महिला का सामूहिक बलात्कार किया गया । इस प्रकरण में पुलिस ने ४ रेलवे कर्मचारियों को हिरासत में लिया है । इनमें से दो ने बलात्कार किया, तो अन्य दोनों ने उनकी सहायता की । पीडित महिला की कुछ दिन पूर्व उनमें से एक आरोपी से पहचान हुई थी । उसने उसे रेलवे प्लेटफार्म पर बुलाया था । उसने प्लेटफार्म के छोटे पुल के नीचे बने कक्ष में उसे ले जाकर उसका बलात्कार किया ।
संपादकीय भूमिकाऐसे वासनांधों को फांसी का दंड होने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए ! |