प्रतापगढ (उत्तर प्रदेश)में बालकों को राइफल चलाने का प्रशिक्षण देने के आरोप में दो कट्टरपंथियों को बनाया बंदी !
प्रतापगढ (उत्तर प्रदेश) – यहां से एक वीडियो सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित हो रहा है । इसमें एक वृद्ध मुसलमान छोटे बालकों को राइफल चलाने का प्रशिक्षण देते हुए दिखाई दे रहा है । इस प्रकरण में पुलिस ने इंतजार एवं गुलजार नामक दो धर्मांधों को गिरफ्तार किया है । ये दोनों भाई हैं एवं इनसे लाइसेंसी राइफल पाई गई है । पुलिस ने कहा कि उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा ।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हबीबी नामक व्यक्ति बच्चों को राइफल चलाना सिखा रहा था । इस प्रशिक्षण में राइफल में गोली भरना एवं हवा में गोलीबार करना सिखाया जा रहा था । इस वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि बडी संख्या में मुसलमान भी वहां उपस्थित थे ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के कार्यक्रमों में यदि केवल लाठियां भी हों, तब भी आतंकवादियों समान उनकी छवि निर्माण करनेवाले तथाकथित आधुनिकतावादी, हिन्दूद्वेषी मीडिया आदि अब मौन क्यों ? |