कर्णावती (गुजरात) के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा काँग्रेस के कार्यालय पर लिखा ‘हज हाऊस’ !
काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा किए विधान कि ‘भारत की तिजोरी पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का’ का विरोध !
कर्णावती (गुजरात) – ‘भारत की तिजोरी पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है । भारत के भूतपूर्व प्रधान मनमोहन सिंह ने भी यही कहा था’, ऐसा विधान गुजरात के काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने यहां आयोजित सद्भावना सभा में किया था ।
Bajrang Dal writes 'Haj house' on Gujarat Cong office wall, posters defaced Some Bajrang Dal workers scaled the walls of Congress office Rajiv Gandhi Bhavan here and wrote "Haj house" on it #Latest News by #BusinessStandard https://t.co/kd73cjat7G
— Market’s Cafe (@MarketsCafe) July 22, 2022
(भारत के बहुसंख्यक हिन्दुओं के होते हुए भी काँग्रेस निरंतर इसप्रकार के विधान करने पर भी मुसलमान एवं अन्य अल्पसंख्यक उन्हें मत नहीं देते । तब भी काँग्रेस बहुसंख्यक हिन्दुओं को आहत कर राजकीय आत्मघात कर रही है, यह प्रत्येक चुनाव में दिखाई दे रहा है । ऐसी काँग्रेस शीघ्र ही राजकीयदृष्टि से समाप्त हो जाएगी, तो इसमें आश्चर्य कैसा ? – संपादक) इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां के काँग्रेस के कार्यालय पर ‘हज हाऊस’ लिख दिया और वहां के काँग्रेस नेताओं के छायाचित्रों पर कालिख पोती ।