देश में मांस की बढती कीमत के लिए महिलाओं की जांघें उत्तरदायी !
किर्गिस्तान के मौलवी सदयबकास दुलोव का रोषजनक कथन
बिश्केक (किर्गिस्तान) – मांस की बढती मंहगाई के लिए महिलाओं के कम कपडे उत्तरदायी हैं । मांस की कीमत तब बढती है जब वे अपनी जांघें दिखाने लगती हैं, ऐसा रोषजनक कथन यहां के मौलवी सदाबकास दुलोव ने यहां एक जनसभा में किया । उनके इस विधान पर रोष फैल गया है एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जा रही है । दूसरी ओर, किर्गिस्तान के धार्मिक अधिकारियों का कहना है कि दुलोव ने किसी भी इस्लामी कानून का उल्लंघन नहीं किया ।
Award-winning Imam blames women’s exposed thighs for soaring meat priceshttps://t.co/WmxUZLlef6
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 18, 2022
किर्गिस्तान में इस समय मांस की कीमत में वृद्धि हुई है । यहां प्रति किलो मांस ६०० रुपए के भाव से मिल रहा है । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आनेवाले समय में इसकी कीमत में और भी वृद्धि होगी ।
संपादकीय भूमिकानिधर्मीवादी एवं तथाकथित आधुनिकतावादी इस पर कुछ बोलेंगे ? |