दर्द से तडप रही गर्भवती महिला को नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भरती करने से मना किया !
रास्ते पर ही देना पडा बच्चे को जन्म !
नई दिल्ली – दर्द से तडप रही एक गर्भवती महिला को यहां के प्रसिद्ध सफदरजंग अस्पताल में भरती करने से मना करने पर रास्ते पर ही इस महिला का प्रसव करना पडा । उत्तरप्रदेश के दादरी से एक ३० वर्षीय महिला सफदरजंग अस्पताल में आई थी । महिला को रात से ही प्रसव पीडा चालू हो गई थी । उसे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया । इस संपूर्ण घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बडी मात्रा में प्रसारित होने के साथ अस्पताल प्रशासन पर टिप्पणियां की जा रही हैं ।
इस घटना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सफदरजंग अस्पाल से रिपोर्ट मांगी है । तो दिल्ली महिला आयोग ने भी अस्पताल प्रशासन को नोटिस भेजकर उत्तर देने का आदेश दिया है ।
संपादकीय भूमिकाअमानुष बर्ताव करने वाले संबंधित डॉक्टरों पर और अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ! |