३२ व्यक्तियों की निर्दोषता की चुनौती याचिका पर १ अगस्त को सुनवाई
बाबरी विध्वंस कांड
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – सितंबर २०२० में सीबीआई की विशेष न्यायालय ने अयोध्या की बाबरी ढांचे के विध्वंस के प्रकरण में ३२ लोगों को निर्दोष घोषित किया था । इस निर्णय को चुनौती देनेवाली याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में १ अगस्त को सुनवाई होनेवाली है । अयोध्या से हाजी महमूद अहमद एवं सैयद अखलाक अहमद ने याचिका प्रविष्ट (दर्ज) की है ।
बाबरी विध्वंस पर फिर होगी सुनवाई, जानिए क्या है 32 लोगों को बरी करने वाला मामला https://t.co/qEqLiVfEHt
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) July 19, 2022
३२ आरोपियों में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, बृजभूषण शरण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा आदि का समावेश है ।