भारत में ‘मंकीपॉक्स’ संक्रमण का दूसरा रुग्ण पाया गया !
नई देहली – भारत में केरल के कन्नुर जिले में ‘मंकीपॉक्स’ संसर्ग का दूसरा रुग्ण पाया गया है । संक्रमित व्यक्ति १३ मई को दुबई से भारत वापस आया है । उसे मंकीपॉक्स से संक्रमित है, यह २ माह पश्चात ज्ञात हुआ है । कुछ दिनों पूर्व भी विदेश से केरल आए व्यक्ति में यह संक्रमण देखा गया था ।
अबतक पूरे विश्व के २७ देशों के कुल ८०० लोगों को इसका संक्रमण हुआ है । संशोधकों का कहना है कि यह संक्रमण कोरोना महामारी जैसा प्राणघातक नहीं है एवं कोरोना विषाणु की भांति वेग से संक्रमित नहीं होता है । अबतक इस संक्रमण से केवल एक व्यक्ति की मृत्यु हो हुई है ।
मंकीपॉक्स के चिन्ह कौन से हैं ?
यदि मंकीपॉक्स का संसर्ग हुआ हो, तो रुग्ण को बुखार, भारी सरदर्द, देह में सूजन आना तथा थकान जैसे चिन्ह दिखाई देते हैं ।