चीनी मुसलमान चीनी परंपरा एवं समाज के अनुसार स्वयं में परिवर्तन करें !
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का मुसलमानों को आवाहन
बीजिंग (चीन) – चीन में मुसलमान चीनी परंपरा एवं समाज के अनुसार स्वयं में परिवर्तन करें एवं समाजवादी जीवनशैली स्वीकारें, ऐसा आवाहन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शिनजियांग प्रांत के दौरे पर एक कार्यक्रम में किया । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘धर्म माननेवालों को सामान्य धार्मिक आवश्यकता निश्चित करनी चाहिए ।’
Highlighting that religions in the country should adapt to the socialist society being pursued by the ruling Communist Party of China, President Xi Jinping has said that Islam in China must be Chinese in orientation. https://t.co/WsNSQXLSHT
— WION (@WIONews) July 16, 2022
शी जिनपिंग आगे बोले, ‘‘चीनी मुसलमानों को चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पक्ष की समाजवादी व्यवस्था समान स्वयं को अनुकूल बनाना चाहिए । पक्ष एवं सरकार से निकटता निर्माण करनी चाहिए । यहां के घूर मुसलमानों को चीन के प्रति कटिबद्धता दिखानी चाहिए ।
संपादकीय भूमिकाभारत का एक भी शासनकर्ता भारत के मुसलमानों को इस प्रकार का आवाहन करने का साहस नहीं कर सकता, यह वास्तविकता है ! |