छत्तीसगढ सरकार गोबर के उपरांत अब गोमूत्र क्रय करेगी !

गोबर द्वारा खाद, जबकि गोमूत्र द्वारा कीटकनाशक बनाया जाएगा !

रायपुर (छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार २८ जुलाई से राज्य में गोमूत्र क्रय करने की योजना आरंभ करेगी । कैबिनेट (मंत्रीमंडल) ने इस योजना को स्वीकृति दे दी है । सरकार ४ रुपए लिटर के मूल्य से गोमूत्र क्रय करेगी । इससे पूर्व सरकार द्वारा २ रुपए किलो मूल्य से गोबर क्रय करने की ‘गोधन न्याय योजना’ आरंभ की गई है । गोमूत्र क्रय करने करनेवाला देश का प्रथम राज्य होगा छत्तीसगढ ! गोबर क्रय करनेवाला भी वह प्रथम राज्य है । ‘गोधन न्याय योजना’ द्वारा क्रय किए गए गोबर का उपयोग खाद बनाने के लिए, जबकि गोमूत्र का उपयोग कीटकनाशक बनाने के लिए किया जाएगा ।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इस योजना से राज्य के किसान एवं पशुपालन करनेवालों की आय बढेगी तथा लावारिस पशुओं को खुला छोडने की घटनाएं भी थम (रुक) जाएंगी; क्योंकि लोग पशुओं को अपनी गोशाला में बांध कर रखेंगे । इसके साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा ।