गुजरात दंगे के उपरांत भाजपा की सरकार गिराने के लिए कांग्रेस के स्व. नेता अहमद पटेल ने षड्यंत्र रचा था !

  • विशेष अन्वेषण तंत्र द्वारा सत्र न्यायालय में प्रतिज्ञापत्र प्रविष्ट !

  • इसमें तिस्ता सेटलवाड भी सहभागी थीं !

तिस्ता सेटलवाड एवं कांग्रेस के स्व. नेता अहमद पटेल

कर्णावती (गुजरात) – वर्ष २००२ में हुए गुजरात दंगे के उपरांत राज्य की भाजपा सरकार गिराने के लिए कांग्रेस के स्व. नेता अहमद पटेल के कहने से एक बडा षड्यंत्र रचा गया था । तिस्ता सेटलवाड भी इसमें सहभागी थीं, गुजरात पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने यहां सत्र न्यायालय में ऐसा प्रतिज्ञापत्र प्रविष्ट किया ।

इस प्रतिज्ञापत्र में आगे लिखा है कि यह षड्यंत्र रचते समय सेटलवाड का उद्देश्य चयनित सरकार विसर्जित अथवा अस्थिर करने का था । इसके लिए उन्होंने अनेक लोगों को अनुचित पद्धति से फंसाने का प्रयास किया । अहमद पटेल के कहने से सेटलवाड को इस दंगे के उपरांत ३० लाख रुपए मिले थे तथा इस दंगे में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम सम्मिलित करने के लिए देहली में दोनों की बैठक भी होती रहती थी ।

गुजरात दंगे के प्रकरण में अनेक लोगों को अनुचित पद्धति से फंसाने के आरोप में कर्णावती पुलिस के अपराध दल ने २ व्यक्तियों को कुछ दिन पूर्व ही बंदी बनाया है, जिनमें सेटलवाड भी सिम्मिलित हैं ।