श्रीकृष्ण जन्मस्थान के ईदगाह मस्जिद का परिसर श्रीकृष्णजन्माष्टमी तक बंद (सील) करें !
अखिल भारत हिन्दू महासभा की अध्यक्ष एवं नेताजी बोस की परपोती राजश्री चौधरी बोस की मांग !
नई दिल्ली – अखिल भारत हिन्दू महासभा की अध्यक्ष राजश्री चौधरी बोस ने आनेवाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में शाही ईदगाह मस्जिद के परिसर को बंद (सील) करने की मांग की है।(जब तक हिन्दुओं को श्रीकृष्ण जन्मभूमि नहीं मिल जाती, तब तक ऐसी मांगें होती रहेंगी । यह प्रकरण न्यायप्रविष्ट है एवं केंद्र सरकार को इसे सुलझाने के प्रयास करने चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक) इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया, तो वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा ।
17 अगस्त तक मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद सील करो, नहीं तो होगा हनुमान चालीसा पाठ: सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री का अल्टीमेटम#Mathura https://t.co/phzOd9kV2C
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 15, 2022
राजश्री चौधरी बोस ये नेताजी सुभाषचंद्र बोस की परपोती हैं । यहां १३.३७ एकड भूमि पर मालिकाना अधिकार को लेकर न्यायालय में अभियोग चल रहा है । राजश्री बोस चौधरी ने कहा है कि हम इसे लेकर न्यायालय में गए हैं; परंतु अब तक कोई निर्देश नहीं दिया गया है ।