‘भगत सिंह एक आतंकवादी था !’
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान का वक्तव्य !
खालिस्तान के बारे में बात करने में कोई संकोच नहीं !
चंडीगढ़ – ‘भगत सिंह ने एक युवा ब्रिटिश अधिकारी, अमृतधारी सिख हवलदार चन्नन सिंह की हत्या की थी । ‘नेशनल असेंबली’ में बम भी फेंका था । अब आप ही बताइए भगत सिंह आतंकवादी थे या भगत थे ? पंजाब के संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि क्या संसद में लोगों को मारना और बम फेंकना लज्जा की बात नहीं है ? इस समय जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि ‘भगत सिंह ने अंग्रेजों के साथ स्वतंत्रता संग्राम के लिए संघर्ष किया’ इस पर उन्होंने कहा, “यह आपकी विचारधारा है; किंन्तु चाहे जो भी हो भगत सिंह एक आतंकवादी है ।”
Newly elected pro-Khalistan Sangrur MP Simranjit Singh Mann calls Bhagat Singh ‘terrorist,’ Punjab minister slams remarks, urges to apologisehttps://t.co/Qu5UVsM7C9
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 16, 2022
१. सिमरनजीत सिंह मान ने आगे कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि आप खालिस्तान पर बोल सकते हैं और बैठकें भी कर सकते हैं । खालिस्तान की बात करने में कोई अडचन नहीं है ।
२. मान के वक्तव्य पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है । पार्टी ने उनके वक्तव्य को अपमानजनक और लज्जास्पद कहा है एवं मंत्रिपरिषद के मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा है कि मान को क्षमा याचना करनी चाहिए ।
संपादकीय भूमिका
|