फलक पर ‘जय श्री राम’ लिखने वाले छात्र को प्रधानाध्यापक अबुल कलाम ने बुरी तरह पीटा !
प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन !
रांची (झारखंड) : राज्य के गिरिडीह जिले के पाल्मो गांव की एक सरकारी पाठशाला के कक्षा चौथी के छात्र को कक्षा के फलक पर ‘जय श्री राम’ लिखने पर बुरी तरह पीटा गया। स्थानीय मीडिया ने दि हुई जानकारी के अनुसार, ९ जुलाई को पाल्मो के अपग्रेडेड गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबुल कलाम ने छात्र की पिटाई की । इस डर से कि उस पर फिर से आक्रमण हो जाएगा, लड़के ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में नहीं बताया; परंतु अपने माता-पिता से बार-बार पूछताछ करने के पश्चात, उसने घटी हुई घटना बताई ।
Jharkhand: State-run school’s headmaster Abul Kalam thrashes class 4 student for writing ‘Jai Shri Ram’ on blackboardhttps://t.co/uxGZ2RNqfW
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 14, 2022
फिर १३ जुलाई को ग्रामीणों ने पंचायत सदस्यों की उपस्थिती में पाठशाला में बैठक बुलाई । बैठक के दौरान कई अभिभावकों ने मोहम्मद अबुल कलाम पर बच्चों को पाठशाला के शौचालय साफ करने के लिए बाध्य करने का भी आरोप लगाया। ग्रामीण क्रोधित देखकर पंचायत सदस्यों ने स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
संपादकीय भूमिकाधर्मांध किसी भी पद पर हो,फिर भी वें उनकी कट्टरपंथियता के कारण छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ते, यह उसीका एक उदाहरण ! |