चामराजनगर (कर्नाटक) में शिशु वर्ग के गैर-मुस्लिम छात्रों को ईद के दिन भ्रमण के लिए दरगाह और मस्जिद ले जाया गया!
|
चामराजनगर (कर्नाटक) – जिले के गुंडलूपेट नगर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें बकरी ईद पर एक विद्यालय के गैर-मुसलमान छात्रों को दरगाहों और मस्जिदों में विद्यालयीन भ्रमण के लिए ले जाया गया । इसके उपरांत विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है । इस संदर्भ में हिंदू संगठन ‘हिंदू जागरण वेदिके’ ने शिक्षा विभाग से शिकायत की है।
‘यंग स्कॉलर’ नामक विद्यालय के छात्रों को दरगाह और मस्जिद, भ्रमण हेतु ले जाया गया । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक धार्मिक नेता ने छात्रों को मस्जिद में नमाज पढने एवं दरगाह में ‘उपदेश’ सुनने के लिए बाध्य किया । इस कृत्य के लिए विद्यालय प्रबंधन ने क्षमा याचना की है तथा संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है । शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि शिक्षकों ने अभिभावकों को इसकी सूचना दी थी ।
संपादकीय भूमिकाहिंदुओं को कब बोध होगा कि ऐसा एकतरफा सर्वधर्म समभाव हिंदुओं के लिए आत्मघातक है ? हिंदुओं को इस बात का बोध कराने के लिए हिंदू संगठनों को हिंदुओं को धार्मिक शिक्षा देना प्रारंभ करना अनिवार्य है ! |