हिजाब के विरोध में ईरान की महिलाएं रस्ते पर !
(हिजाब अर्थात मुस्लिम महिलाओं द्वारा सर और गर्दन ढकने के लिए पहने जाने वाला कपडा)
तेहरान – हिजाब के विरोध में १२ जुलाई के दिन ईरान की महिलाएं रस्ते पर उतरीं । इस विषय का एक वीडियो मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है । इस वीडियो में ईरानी महिलाएं सर से हिजाब निकालते हुए दिखती हैं । ईरान में १२ जुलाई का दिन ‘हिजाब और शुद्धता का राष्ट्रीय दिन’ के रूप में मनाया जाता है । इस समय सरकारी संस्थाओं को पूरे सप्ताह हिजाब का प्रचार करने की सूचना दी जाती है । इसलिए प्रदर्शनकारियों ने यह प्रदर्शन किया । ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने ‘हिजाब कानून को विरोध इस्लामी समाज का नैतिक भ्रष्टाचार है’, ऐसे कहा है । पिछले कुछ महिनों से ईरान के संरक्षक दलों ने इस्लाम के अनुसार कपडे पहनने के विषय में कठोर नियम लागू किए हैं ।
Iranian women are joining a massive anti-hijab campaign across Iran, shooting videos of themselves defying the Islamic Republic’s #hijab rules in public places.#No2Hijab #WalkingUnveiled pic.twitter.com/06ZP7WgwFj
— Iran International English (@IranIntl_En) July 12, 2022
ईरान में वर्ष १९७९ से महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य किया गया है । इस विषय के कानून के अनुसार ९ वर्षाें से अधिक आयु की लडकियों को और महिलाओं को सार्वजनिक जगह पर सर ढंकना अनिवार्य है । हाल ही में ईरान ने एक आदेश के द्वारा हिजाब न पहनने वाली महिलाओं को कार्यालयों और अधिकोषों में जाने के लिए या मेट्रो सेवा का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया था ।
संपादकीय भूमिकाकहां हिजाब का विरोध करने के लिए रस्तों पर उतरने वाली इस्लामी देशों की महिलाएं, तो कहां हिजाब पहनने के लिए आंदोलन करने वाली भारत की कट्टर मुसलमान महिलाएं ! |