आज से ७५ दिन विनामूल्य ‘वर्धक मात्रा’ ! – केंद्र सरकार की घोषणा
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने १५ जुलाई से १८ से ५९ वर्ष की आयु के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की बिनामूल्य बूस्टर की मात्रा (खुराक) देने की घोषणा की । यह मात्रा १५ जुलाई से ७५ दिनों के लिए दी जाएगी । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी ।
“As part of #AzadiKaAmritMahotsav celebrations, free Covid-19 precaution dose will be administered to all the citizens above 18 years at Government vaccination centres, from July 15, 2022 for the next 75 days,” I&B Minister Anurag Thakur said. https://t.co/ZoMWOq4oe5
— Business Line (@businessline) July 13, 2022
अब तक ९६ प्रतिशत पात्र नागरिकों को पहली, तो ८७ प्रतिशत पात्र नागरिकों को दूसरी मात्रा दी गई है । हालांकि, अब तक १८ से ५९ वर्ष के आयु वर्ग की ७७ करोड़ जनसंख्या में से १ प्रतिशत से भी अल्प नागरिको ने ‘बूस्टर की मात्रा’ ली है, ऐसे स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा । ६० और उससे अधिक आयु के अनुमानित १६ कोटी लोगों में से २६ प्रतिशत लोगो ने ‘वर्धक मात्रा’ ली है ।