देश के २५ राज्यों में भारी वर्षा के कारण २१८ लोंगों की बलि : सर्वत्र जनजीवन अस्त-व्यस्त
|
नई देहली – महाराष्ट्र, गुजरात एवं मध्यप्रदेश राज्य बाढग्रस्त एवं चट्टान धराशायी होने से २१८ लोगों की मृत्यु हो गई । महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक एवं केरल राज्यों में देश के २५ राज्यों में मुसलाधार वर्षा हो रही है । गुजरात में गत २४ घंटों में वर्षा से संबधित घटनाओं में १४ लोगों की, तो महाराष्ट्र में अब तक ८४ लोगों की बलि चढ गई है । देश में अब तक लगभग ११ प्रतिशत से भी अधिक वर्षा हुई है । तेलंगाना में विक्रमी ६८.२ मिमी, महाराष्ट्र में ४३ मिमी एवं छत्तीसगड में ३५.८ मिमी वर्षा हुई है ।
गुजरात के ५ जिलों में अतिदक्षता की सूचना
गुजरात में वलसाड, नवसारी, डांग, जूनागड, गीर एवं सोमनाथ, इन ५ जिलों में अति दक्षता (रेड अलर्ट) की सूचना दी है । संपूर्ण राज्य में अब तक ३१ सहस्र लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है । गुजरात में अब तक ८३ लोगों की बलि चढ गई है ।
मध्यप्रदेश के १६ जिलों में मुसलाधार वर्षा में ६६ लोगों की मृत्यु
हवामान खाते के अनुसार भोपाल में अब तक २२.८२ इंच वर्षा हुई है । यह आंकडा अबतक की वर्षा से अधिक है । इंदौर में गत २४ घंटों में लगभग ३ इंच विक्रमी वर्षा हुई । बैतुल एवं हरदा जिलों में हुई जोरदार वर्षा के कारण नदियों में बाढ आ गई । राज्यों में नर्मदा नदी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है । राज्य के नर्मदापुरम विभाग, खांडवा, बुरहानपुर शहरों में अतिवृष्टि होने की संभावना है ।