मुंद्रा (गुजरात) बंदरगाह के निकट मिला ३७६ करोड रुपए का हेरोइन !
मुंद्रा (गुजरात) – यहां अदानी समूह के स्वामित्व वाले बंदरगाह के निकट आतंकवाद विरोधी दल (एटीएस) द्वारा की कार्रवाई में ७५ किलो ३०० ग्राम हेरोइन नियंत्रण में लिया गया । उसका मूल्य ३७६ करोड ५० लाख रुपए हैं ।
The #Gujarat Anti-Terrorist Squad, in a joint operation with Punjab Police, seized 75.3 kg of heroin estimated to be worth Rs 376.5 crore from a container kept at Mundra port in #Kutch district#Crime (@saurabhv99) https://t.co/LMM4UOEViE
— IndiaToday (@IndiaToday) July 12, 2022
वह एक कंटेनर में रखा गया था । वह कंटेनर १३ मई को संयुक्त अरब अमिरात से आया था । उसमें स्थित माल पंजाब भेजे जानेवाले थे । इसी बंदरगाह से १५ सितंबर २०२१ को ३ सहस्र किलो नशीले पदार्थ पकडे गए थे । (इस बंदरगाह के निकट प्राप्त नशीले पदार्थ इतने हैं, तो जो अब तक नहीं मिले और जो पूरे देश में पहुंचाए जा चुके हैं, वे कितने होंगे, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता ! – संपादक)