सनातन संस्था की गुरुपूर्णिमा महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री श्री. बसवराज बोम्माई को निमंत्रण !
बेंगलुरू (कर्नाटक) – सनातन संस्था द्वारा आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री. बसवराज बोम्माई को निमंत्रण दिया गया । सनातन संस्था की सौ. वनजा ने मुख्यमंत्री श्री. बसवराज बोम्माई से मिलकर उन्हें यह निमंत्रण दिया । इस समय सौ. वनजा ने मुख्यमंत्री को निमंत्रणपत्रिका और कन्नड साप्ताहिक ‘सनातन प्रभात’ का गुरुपूर्णिमा विशेषांक देकर गुरुपूर्णिमा का महत्व बताया । मुख्यमंत्री ने सब बहुत जिज्ञासा और मन से सुना । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य के प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा और समिति की भव्या गौडा उपस्थित थीं ।