झांसी (उत्तरप्रदेश) के दानिश खान द्वारा एक लडकी पर आक्रमण !
विगत २ वर्षों से उस लडकी को कष्ट दे रहा था !
झांसी (उत्तरप्रदेश) – यहां १२ वीं कक्ष की एक छात्रा पर ११ जुलाई को दानिश खान नामक युवक ने चाकू से आक्रमण किया । उस समय एक अन्य लडकी ने उसके प्राणों की रक्षा की । लडकी को चिकित्सालय में भरती किया गया है, जहां उसके मुख पर ३१ टांके लगे हैं । पुलिस ने दानिश एवं अन्य ६ लोगों को बंदी बनाया है ।
यूपी के झाँसी में हिन्दू छात्रा पर दानिश खान ने चाकू से हमला किया घटना (11 जुलाई 2022) की है।
12वीं में पढ़ने वाली छात्रा पर तब हमला किया गया, जब वह मिशन चौराहे से गुजर रही थी, गंभीर हालत में लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया छात्रा के चेहरे पर 31 टाँके आये हैं, pic.twitter.com/UibP3SGm6B
— रणबीर सिंह नेगी (@RanveerNegi19) July 12, 2022
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार २ वर्ष पूर्व दोनों का परिचय हुआ था । तब दानिश ने युवती को धमकाना आरंभ किया । उसके पास से पैसे, तथा अलंकार लेने लगा । कुछ माह पूर्व युवती के परिजनों को पता चला तब उन्होंने दानिश के घर जाकर उसके परिजनों से उसकी शिकायत की । उसके परिजनों ने इसके लिए क्षमायाचना भी की; परंतु ११ जुलार्इ को दानिश ने युवती पर आक्रमण किया । घटना के संदर्भ में आगे की छानबीन हो रही है ।
संपादकीय भूमिकाअल्पसंख्यक हैं, परंतु अपराध के क्षेत्र में बहुसंख्यक ! |