गोरक्षा के लिए बेरोजगारों को सौंपा जाएगा गायों की देखभाल करने का दायित्व !

  • उत्तरप्रदेश के उपरांत अब उत्तराखंड के भाजपा शासन का निर्णय !

  • प्रतिमाह ५ सहस्र रुपए वेतन भी देंगे !

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा

 

देहरादुन (उत्तराखंड) – यहां भाजपा शासन ने ‘ग्राम गोरक्षा समितियां’ स्थापित करने की योजना बनाई है । इन समितियों के प्रत्येक सदस्य को लावारिस गायों की देखभाल करने का दायित्व दिया जाएगा । इस हेतु प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह ५ सहस्र रुपए वेतन भी दिया जाएगा । इस योजना के लिए आगामी ६ माह के लिए १ करोड रुपए की रशि लगाई जाएगी । इससे न्यूनतम ५० गावों के बेरोजगार लाभान्वित होंगे । राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यह जानकारी दी है ।

उन्होंने कहा कि

१. लावारिस पशुओं की रक्षा हेतु वार्षिक प्रावधान ढाई करोड से १५ करोड रुपए करने का निर्णय लिया गया है ।

२. उत्तरप्रदेश शासन के निर्णयानुसार ही हमने प्रत्येक गाय के चारे के लिए प्रतिदिन का व्यय ६ रुपए से ३० रुपए किया है ।

. ग्राम गोरक्षा समितियों के सदस्यों को ‘गोरक्षक’ के रूप में संबोधित किया जाएगा । प्रत्येक के पास ४-५ गायों का दायित्व सौंपा जाएगा ।

संपादकीय भूमिका 

उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी शासन का अभिनंदन ! चूंकि गोमाता सर्वव्यापी महत्त्वपूर्ण है, इसलिए अन्य भाजपा शासित राज्यों को भी गायों की रक्षा हेतु शासकीय स्तर पर ऐसी योजना कार्यान्वित करना आवश्यक !