‘सनातन दंतमंजन’ का औषधी उपयोग
सनातन दंतमंजन के नियमित उपयोग से मसूडे एवं दांत की दुर्बलता दूर होकर मसूडे और दांत मजबूत होते हैं । मसूडों की सूजन, उसमें से रक्त आना बंद होता है । दांतों की सडन रुककर दांतों का स्वास्थ सुधर जाता है, साथ ही दांत जड से मजबूत होते हैं ।
संदर्भ : सनातन का ग्रंथ ‘स्नानपूर्व आचारोंका अध्यात्मशास्त्रीय आधार’