महाठग सुकेश चन्द्रशेखर से रिश्वत लेने के आरोप में कारागृह के ८१ जेल कर्मियोेंं के विरुद्ध अपराध दर्ज
देहली के रोहिणी कारागृह के कर्मचारियों को प्रति माह मिल रही थी डेढ करोड रुपयों की रिश्वत !
नई देहली – महाठग सुकेश चन्द्रशेखर से प्रति मास डेढ करोड रुपयों की रिश्वत लेने के मामले में यहां के रोहिणी कारागृह के ८२ कर्मचारियों एव्म अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है । इस के पहले इन में से ८ अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । इस रिश्वत के बदले सुकेश को कारागृह में भ्रमणभाषसहित अन्य सुविधाएं दी जाती थीं । २०० करोड रुपयों की धोखाधडी के मामले में सुकेश को गिरफ्तार किया गया है । इस के पहले जब वह तिहार जेल में था, तब भी वह जेल प्रशासन की सुरक्षा का उल्लंघन करके कारवाई करता था ।
संपादकीय भूमिकाराजधानी देहली के एक कारागृह का यह हाल है, तो देश के अन्य कारागृहों में क्या होता होगा, यह इस से ध्यान में आता है ! |