नाटक में भगवान शिव की भूमिका करने वाले अभिनेता को उसी पोशाक में धूम्रपान करने के आरोप में बंदी बनाया गया
गुवाहाटी (असम) – असम के नागांव में एक नाटक में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे एक अभिनेता को बाद में उसी पोशाक में धूम्रपान करते हुए एक वीडियो प्रसारीत होने के बाद बंदी बनाया गया । पुलिस इस मामले में अन्य दो की तलाश कर रही है ।
Assam News: भगवान शिव के वेश में धूम्रपान करना पड़ा महंगा, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार – Navbharat Timeshttps://t.co/CaBYnq2DEg#NEWSINDIA pic.twitter.com/vKwC0alcyO
— NEWS INDIA【official】 (@NEWSWORLD555) July 10, 2022
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं को धर्म की शिक्षा न होने से, ऐसे कृत्य उनके द्वारा किए जाते हैं ! |