महाविद्यालय प्रशासन ने सात छात्रों पर पांच-पांच सहस्र रुपए का दंड लगाया !
मध्य प्रदेश के एक महाविद्यालय छात्रावास में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – सीहोर जिले के “वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी” के छात्रावास में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले सात छात्रों पर महाविद्यालय प्रशासन ने प्रत्येक पर ५००० रुपये का दंड लगाया । कुछ अन्य छात्रों के परिवाद पर यह कार्रवाई की गई ।
इस घटना को लेकर महाविद्यालय अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई व्यक्तिगत स्तर पर पूजा या पाठ कर रहा है तो यह अनुचित नहीं है ; किंतु यदि कोई बिना अनुमति के सामूहिक रूप से ऐसा कर रहा है तो इसे सहन नहीं किया जाएगा ।
VIT Bhopal: 7 Hindu students penalised for reciting Hanuman Chalisa. Here is what we know so farhttps://t.co/IeL7DAhMHb
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 8, 2022
भारत में हनुमान चालीसा नहीं कहेंगे, तो कहां ? – गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए है । उन्होंने कहा कि हनुमान चालिसा का पठन भारत में नहीं करेंगे, तो कहां ?
संपादकीय भूमिकायदि वहां सामुहिक नमाज पढा गया होता, तो क्या महाविद्यालय प्रशासन ऐसी ही कार्यवाही करता ? |