जपान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्त्या
जपान कांप उठी
टोकियो (जपान) – जपान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक आक्रमणकर्ता ने गोली मारकर हत्त्या की । आबे पश्चिमी जपान के नारा शहर में एक सभा में संबोधित कर रहे थे । उस समय आक्रमणकर्ता ने उनपर पिछेसे २ गोलियां मारी । यह घटना भारतीय समयानुसार ८ जुलाई को सबेरे ८-३० को हुई । आक्रमणकर्ता को पुलिस ने बंदी बनाकर उससे एक बंदुक जप्त की गई है । यह आक्रमणकर्ता जपान के नौदल का पूर्व सैनिक होने का सामने आया है । इस आक्रमण के पश्चात आबे को हृदयविकार का झटका आया । घटना के बाद शीघ्र उन्हें चिकित्सालय में भर्ती किया गया, परन्तु २ घण्टे के बाद उनकी मृत्यु हुई । इस घटना से सम्पूर्ण जपान कांप उठे । आबे आजतक सर्वाधिक समय प्रधानमंत्री पद पर रहे जपान के प्रथम और एकमेव प्रधानमंत्री है । स्वास्थ्य के कारण उन्होंने वर्ष २०२० में जपान के प्रधानमंत्री पद का त्यागपत्र किया था । विश्व के विभिन्न मान्यवरों ने आबे को श्रद्धांजली अर्पित की । इस हत्त्या का कारण अभी स्पष्ट हुआ नहीं ।
भारत को दी थी ५ बार भेट !
अब तक आबे ने भारत को ५ बार भेट की है । भारत की इतनी बार भेट करनेवाले वे जपान के प्रथम प्रधानमंत्री है । प्रधानमंत्री मोदी के साथ उन्होंने वाराणसी में गंगा नदी के तट पर होनेवाली गंगा आरती में भी उपस्थिती थे ।
शिंजो आबे की यादें !जब भारत सरकार ने दिग्गज गायक एसपी बालसुब्रमण्यम के साथ जपान के पूर्व प्रधानमंत्री को पद्मविभूषण देकर सन्मानित किया ! |
मैं शिंजो आबे की मृत्यु से दु:खी ! -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है ।
उन्होंने ट्वीट करते हुवे कहा, ‘मैं मेरे सबसे अच्छा और प्रेम से भरा मित्र शिंजो आबे की मृत्यु से दु:खी हुआ हुं । वे एक महान वैश्विक नेता एवं एक उल्लेखनीय प्रशासक थे । उन्होंने स्वयं का जीवन जपान और विश्व को अच्छा बनाने के लिए समर्पित किया’ । |
भारत में एक दिवस का राष्ट्रीय शोक
जपान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मृत्यु पर भारत ने कल, ९ जुलाई को एक दिवस का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है ।