नाले की शिकायत करनेवाले नागरिकों की आम आदमी पार्टी के विधायक ने की पिटाई
नई दिल्ली : यहां के आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर दो लोगों को मारपीट करने का शिकायत दर्ज किया गया है । यहां के अशोक विहार क्षेत्र में उन्होंने गुड्डू हलवाई और मुकेश बाबू के साथ मारपीट की । उसमें घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना उस समय हुई जब दोनों यहां एक कार्यक्रम में भोजन पहुंचा रहे थे। यहां त्रिपाठी से मिलने के बाद गुड्डू ने उनसे नाले की शिकायत की । इससे वे अप्रसन्न गए एवं ईंट से आक्रमण किया । त्रिपाठी ने गुड्डू को बचाने गए महेश बाबू पर भी हमला किया ।
#RepublicExclusive | Visuals of Kejriwal's MLA Akhilesh Tripathi allegedly assaulting 2 men over sewage complaint accessed, both victims shifted to hospital
Tune in here – https://t.co/hBNv8QJ045 pic.twitter.com/rXyXCByPoZ— Republic (@republic) July 7, 2022
संपादकीय भूमिकायह है आम आदमी पार्टी का असली स्वरूप ! यह स्पष्ट होता है कि जनता के आंदोलन से बना पार्टी भी अन्य राजनीतिक दलों की तरह जनताद्रोही ही है ! |