‘नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले अजमेर दर्गे के पास के हिन्दू दुकानदारों का विरोध करना चाहिए !’
अजमेर दर्गे का संचलन करनेवाले अंजुमन कमिटी के सचिव सरवर चिश्ती की मुसलमानों को भडकाऊ अपील !
अजमेर (राजस्थान) – हिन्दु समाज के लोगों की यहां के मोईनुद्दीन चिश्ती दर्गे के पास दुकानें हैं । वे दर्गा में आने वाले श्रद्धालुओं से कमाई करके पेट पालते हैं; पर दूसरी ओर नूपुर शर्मा का समर्थन करके हमारी घाव पर नमक छिडकते हैं । हम नूपुर शर्मा का विरोध करते हैं, तो ये उसका समर्थन करते है । यह हम सहन नहीं कर सकते । उनका विरोध करना चाहिए, ऐसा भडकाऊ आवाहन इस दर्गे को संचलन करने वाली अंजुमन कमिटी के सचिव सरवर चिश्ती ने दर्गे के बाहर खडे होकर किया । इस आवाहन का व्हिडिओ सोशल मीडिया से प्रसारित हुआ है । उन्होंने ‘हम पैगम्बर के अपमान का इस तरह विरोध करेंगे कि, पूरा भारत हिल जाएगा’, ऐसी धमकी भी इस व्हिडिओ में दी है । इस सम्बन्ध में पुलिस पूछताछ कर रही है । इस विषय में सरवर चिश्ती ने बाद में प्रसार माध्यमों को कहा कि, नूपुर शर्मा को अभी तक बन्दी नहीं बनाया गया है । आंदोलन करना हमारा अधिकार है । प्रधान मन्त्री मोदी भी इस विषय में कुछ भी नहीं बोलते ।
…हिंदुस्तान हिला देंगे' बयान देने वाले सरवर चिश्ती का असली मकसद क्या? #TaalThokKe #HindustanKoDhamki पर ट्वीट कीजिए@aditi_tyagi pic.twitter.com/4znRvWQryL
— Zee News (@ZeeNews) July 6, 2022
संपादकीय भूमिका
|