घरेलू उपयोग का सिलेंडर ५० रुपए महंगा हुआ !
नई देहली – १४.२ किलो वजन के घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य ५० रुपए बढाया गया है । साथ ही ५ किलो वजन के गैस सिलेंडर का मूल्य १८ रुपए बढाने के साथ व्यवसायिक उपयोग वाले १९ किलो गैस सिलेंडर का मूल्य साढे आठ रुपए बढाया गया है ।
राजधानी देहली में घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य १ सहस्र ५३ रुपए, १९ किलो के सिलेंडर का मूल्य २ सहस्र ३० रुपए हो गया है । मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर अब १ सहस्र ५२ रुपए ५० पैसे में मिलेगा, १९ किलो के सिलेंडर के लिए अब १ सहस्र ९९० रुपए देने होंगे ।
Domestic LPG cylinder: Price of 14.2 kg cylinder gets dearer by Rs 50 https://t.co/7hkaArWZpi pic.twitter.com/DDpfp1Zdes
— Economic Times (@EconomicTimes) July 6, 2022
पूरे वर्ष में घरेलू सिलेंडर का मूल्य लगभग २१८.५० बढा !
देहली में पिछले एक वर्ष में घरेलू सिलेंडर का मूल्य ८३४.५० रुपए से बढकर अब १ सहस्र ५३ रुपए पहुंच गया है । सभी महानगरों में साधारणत: इसी प्रकार की बढत हुई है । पूरे वर्ष में घरेलू सिलेंडर लगभग २१८.५० रुपए महंगा हुआ है ।