कनाडा के भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से संबंधित लोगों को ‘काली’ नाम के पोस्टर तत्काल हटाने का आवाहन
पोस्टर द्वारा श्री कालीमाता का अपमान करने का प्रकरण
कनाडा के हिन्दुओं की ओर से भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय में परिवाद
टोरंटो (कनाडा) – लीना मणीमेकलई के ‘काली’ वृत्तचित्र को प्रकाशित करने के लिए लगाए पोस्टर में श्री महाकालीदेवी की वेशभूषा में अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने के उपरांत उसका विरोध हो रहा है । टोरंटो के ‘कनाडा फिल्म फेस्टिवल’ में यह पोस्टर प्रकाशित करने के उपरांत इसे यहां के आगा खान संग्रहालय में रखा गया है । इस विषय में कनाडा स्थित भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से कनाडा के अधिकारी और ‘फिल्म फेस्टिवल’ के आयोजकों को आगा खान संग्रहालय से यह पोस्टर निकालने को कहा गया है ।
Please see a Press Released issued by @HCI_Ottawa @MEAIndia @IndianDiplomacy @PIB_India @DDNewslive @IndiainToronto @cgivancouver pic.twitter.com/DGjQynxYJS
— India in Canada (@HCI_Ottawa) July 4, 2022
भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इस पोस्टर के कारण हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने की अनेक परिवादें वहां आई हैं । संबंधित पोस्टर के माध्यम से हिन्दू देवताओं का अपमान किया गया है । हमने हमारी भावनाएं कार्यक्रम के आयोजकों तक पहुंचाई हैं । हम कनाडा के अधिकारियों का आवाहन करते हैं कि वे त्वरित यह आपत्तिजनक पोस्टर हटाएं !