अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी आक्रमण का कुचक्र विफल !
२ आतंकवादी बंदी बनाए गए !
नई देहली – अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के कुचक्र को पुलिस ने विफल कर दिया । इस प्रकरण में जिहादी आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तोयबा’ के दो आतंकियों को बंदी बनाया गया है तथा इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है । फैजल अहमद डार और तालिब हुस्सैन ये बंदी बनाए गए आतंकियों के नाम है ।
Terror Strike on Amarnath Yatra Averted: Villagers Help Cops Catch 2 Terrorists, Guv Announces Rs 5 Lakh Reward | @TejinderSsodhi
Read here: https://t.co/040aTPWShU pic.twitter.com/Dl456eEUak
— News18.com (@news18dotcom) July 3, 2022
अधिकारियों के अनुसार तीर्थयात्रियों की पहली टोली ३० जून को अमरनाथ पहुंची । ये आतंकी यात्रा पर हमले का कुचक्र रच रहे थे । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय महामार्ग पर यह आक्रमण होनेवाला था । तालिब हुस्सैन इस आक्रमण का सूत्रधार था । उसने फैजल से सम्पर्क किया था । इसके पश्चात वे दोनों तुकसान जिले के गांव में छुपकर बैठे थे । आगे की कार्रवाई करने से पहले पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से उसे बंदी बना लिया । तालिब हुसैन ने इससे पहले राजौरी में दो बमों का परीक्षण किया था ।
आतंकियों को पकडने वालों के लिए इनाम की घोषणा !
ग्रामीण पुलिस ने आतंकियों को पकडने वालों को २ लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है, जबकि जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने ५ लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है ।
संपादकीय भूमिका
|