सेना द्वारा एक रात में निर्माण किए २ पुलों के कारण अमरनाथ यात्रा का मार्ग खुला !
श्रीनगर – भारतीय सेना ने एक रात में जम्मू-काश्मीर में दो पुल निर्माण किए । इस कारण अमरनाथ यात्रा सरलता से आरंभ हो पाई है । अमरनाथ यात्रा के मार्ग पर बालटाल में भूस्खलन के कारण दो पुल के बह जाने से यात्रा के मार्ग में विघ्न निर्माण हो गया था । इसके उपरांत प्रशासन ने सेना के ‘चिनार कोर’ विभाग को पुन: यह पुल बनाने के लिए प्रार्थना की । सेना ने खराब मौसम और अंधेरे का सामना करते हुए भी इस पुल का निर्माण किया ।
"#Chinarwarriors to the Rescue – #AmarnathYatra."
On 01 Jul, 02 bridges near Brarimarg on #Baltal Axis were damaged by landslides. #ChinarCorps mobilised assets & reconstructed the bridges overnight for resumption of route & avoiding an over 4 hour detour by #Yatris.@adgpi https://t.co/AwdxMAyKSs pic.twitter.com/DUQnjWAHTG
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 2, 2022
अमरनाथ यात्रा ३० जून को आरंभ होने से २ सहस्र ७५० भक्तों का प्रथम गुट कडी सुरक्षा व्यवस्था में दर्शन के लिए बढ रहा है ।
#WATCH J&K | Two bridges near Brarimarg on Baltal Axis damaged by landslides were restored by Chinar Corps which reconstructed the bridges overnight for the resumption of route for Amarnath Yatra pilgrims (02.07)
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/dDIjvXsW6d
— ANI (@ANI) July 2, 2022
संपादकीय भूमिकाजनहित के काम पूर्ण करने के लिए अनेक वर्ष लगाने वाला प्रशासन इससे कुछ बोध लेगा क्या ? |