‘हलाला’ के लिए मना करने पर धर्मांध ने पूर्व पत्नी पर फेंका एसिड
(‘हलाला’ अर्थात तलाक देने के उपरांत पुन: उसी पति से विवाह करने से पूर्व दूसरे व्यक्ति से शारीरिक संबंध रखना)
बरेली (उत्तरप्रदेश) – कुछ दिन पूर्व ही अपने बडे भाई से ‘हलाला’ करने से मना करने पर इशाक नाम के ३४ वर्षीय मुसलमान द्वारा उसकी पूर्व पत्नी पर एसिड फेंकने की घटना हुई । महिला के चेहरे पर गंभीर घाव होने से उसे जिला चिकित्सालय में भरती किया गया है । पुलिस ने अपराधी इशाक को नियंत्रण में लिया है । इशाक ने ११ वर्ष पूर्व इस महिला से विवाह किया था । उन्हें दो लडकियां हैं, एक माह पूर्व आरोपी ने तीन तलाक कहते हुए पीडित महिला को तलाक दिया था । तब से पीडित महिला अपने मां-बाप के पास रह रही थी । इशाक को पीडित महिला से पुन: विवाह करना था । इसके लिए वह उसके बडे भाई से ‘हलाला’ करने के लिए उस पर दबाव बना रहा था, बरेली पुलिस ने ऐसी जानकारी दी ।
संपादकीय भूमिकाअल्पसंख्यक कहलाने वाले धर्मांध, अपराध के क्षेत्र में बहुसंख्यक होते हैं, यह ध्यान में लें ! |