बिहार विधानसभा में ‘वन्दे मातरम्’ के समय विधायक सऊद आलम ने खडे रहने से मना किया !
पाटलीपुत्र (बिहार) – बिहार विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र ३० जून को ‘वन्दे मातरम्’ से संपन्न हुआ । ‘वन्दे मातरम्’ के समय राज्य के ठाकुरगंज के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सऊद आलम अपने स्थान पर बैठे रहे । इस समय भाजपा विधायकों ने उन्हें खडे होने को कहा; किंतु आलम ने उनकी नहीं सुनी । ‘वन्दे मातरम्’ के उपरांत सभागृह से बाहर आने पर पत्रकारों ने उन्हें ‘वन्दे मातरम्’ के समय खडे नहीं होने का कारण पूछा ! इस पर आलम ने कहा कि हमारा देश हिन्दू राष्ट्र नहीं है । मैं केवल राष्ट्रगीत ‘जन गण मन’ के समय खडा रह सकता हूं । ‘वन्दे मातरम्’ के समय खडे रहने के लिए मुझ पर कोई दबाव नहीं डाल सकता ।
बिहार विधानसभा में RJD विधायक सऊद आलम ने किया 'वंदे मातरम्' का अपमान: सीट से खड़े नहीं हुए, कहा- भारत हिंदू राष्ट्र नहीं#Bihar #RJD https://t.co/e8JgAFhY7J
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 1, 2022
संपादकीय भूमिकाभारत के अधिकांश मुसलमान ‘वन्दे मातरम्’ के विरोधी हैं, यह विश्वविदित है । इसलिए सऊद आलम ने खडे रहने से मना किया, यह ध्यान में आता है । ऐसे लोगों को उनके धर्म के ५७ देशों में चले जाने को यदि कोई कहे, तो इसमें क्या आश्चर्य ? |