हिन्दूद्वेषी मुहम्मद जुबेर के समर्थन में ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ की ओर से निवेदन !
नई देहली – हिंदुओं के देवताओं की अवमानना करने के सम्बन्ध में गिरप्तार किए हुए ‘अल्ट न्यूज’ के सहसंस्थापक मुहम्मद जुबैर के समर्थन के लिए संपादकों के संगठन की ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ आगे बढी है । उन्होंने प्रक्षेपित किए हुए एक निवेदन में कहा है, ‘वर्ष २०१८ में प्रसारित हुए ट्विटर पर अभी अर्थात २०२२ में कार्रवाई की गई है । देहली पुलिस जुबैर को तत्काल छोडे ।’
The Editors Guild of India condemns the arrest of Muhammad Zubair, co-founder of the fact checking site AltNews, by the Delhi Police on June 27, for a tweet from 2018. EGI demands that the Delhi Police should immediately release Muhammad Zubair. pic.twitter.com/q9uYqFxaPA
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) June 28, 2022
संपादकीय भूमिका
|