केरल सरकार ने केरल में मोपला मुसलमानों द्वारा हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म को प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया
तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल सरकार ने हिंदू धर्म अपनाने वाले निर्देशक राम सिम्हन (पूर्व के अली अकबर) द्वारा मलयालम चित्रपट ‘पूजा मुत्तुअल पूजा वारी’ (नदी से नदी तक) को प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया है। ( हिन्दू विरोधी केरल सरकार सत्य इतिहास को दबा रही है! संपादक) यह चित्रपट वर्ष १९२१ में केरल में मोपला मुसलमानों द्वारा हिंदुओं के नरसंहार के बारे में है। हालांकि, इतिहासकारों ने नरसंहार को “जमींदारों के विरुद्ध विद्रोह” कहते हुए मुसलमानों का पक्ष लिया है।
Kerala: Film on Moplah Massacre made by ex-Muslim who reverted to Hinduism denied censor certificate https://t.co/qQA7ssgdkJ
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 27, 2022
संपादकीय भूमिका
|