पटना (बिहार) में दवाई निरीक्षक के घर से ४ करोड रूपये की स्त्रोत रहित नगदी जब्त
पटना (बिहार) – सतर्कता विभाग ने यहां के दवाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के घर पर छापा मार कर ४ करोड रुपयों की नगदी जब्त की । कुल ४ जगहों पर एक साथ छापे मारे गए थे । इनमें नोटों से भरे हुए ५ बोरे, जमीन के कई कागजपत्र, सोने-चांदी के गहने तथा ४ महंगी गाडियां जप्त की गई ।
सोना-चांदी, करोड़ों रुपए से भर गए बोरे, ड्रग्स इंस्पेक्टर के घर पर छापा#Bihar #BiharNews #Crime #DrugInspector #JitendraKumar #Patna #ATDigital #ATVertical pic.twitter.com/rGQpu2HY2Z
— AajTak (@aajtak) June 26, 2022
सतर्कता विभाग ने जितेन्द्र कुमार के विरोध में आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने के सम्बंध में अभियोग दर्ज की थी । न्यायालय से छापा मारने की अनुमति मिलने के बाद यह कारवाई की गयी. इस सम्बन्ध में उप अधिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि, जितेन्द्र कुमार ने प्रशासकीय नौकरी करते समय बडा भ्रष्टाचार करने का आरोप है । उनके विरोध में लगातार शिकायतें आ रही थीं ।
संपादकीय भूमिकाएक दवाई निरीक्षक के पास इतनी नगदी मिलती है, तो राजनीतिज्ञों के पास कितनी नगदी मिलेगी ? |