विद्यालय आने में १० मिनट विलंब होने पर प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को चप्पल से मारा
लखीमपुर खिरी (उत्तरप्रदेश) – विद्यालय आने में १० मिनटा विलंब होने पर प्रधानाध्यापक ने एक शिक्षिका को चप्पल से मारा । यहां के माहुंगा खेडी गांव के विद्यालय में यह घटना हुई है । सामाजिक माध्यम से इस घटना का वीडियो प्रसारित हुआ है ।
#WATCH | Principal of a government school in Uttar Pradesh's Lakhimpur thrashed a female teacher with shoes
(Source: Viral video) pic.twitter.com/hCRiMuVsgV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 24, 2022
चप्पल मारने के समय विद्यालय के अन्य शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी भी उपस्थित थे । घटना के उपरांत मूलभूत शिक्षा अधिकारी लक्ष्ममीकांत पांडे ने प्रधानाध्यापक को निलंबित किए जाने की जानकारी दी ।
संपादकीय भूमिकाऐसे प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों के सामने क्या आदर्श रखेंगे ? |