मेरे घर पर छापेमारी करते समय सतर्कता विभाग ने मेरे बेटे को गोली मारी !
पंजाब में भ्रष्टाचार के आरोप में बंदी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का आरोप !
मोहाली (पंजाब) – पंजाब के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आई.ए.एस.) संजय पोपली ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे कार्तिक की सतर्कता विभाग ने गोली मारकर हत्या की है । उन्होंने यह भी दावा किया कि सतर्कता विभाग मुझे भी मार डालेगा। संजय पोपली ने कार्तिक की हत्या के लिए उपायुक्त ´सतर्कता´ अजय कुमार को उत्तरदायी ठहराया है। संजय पोपली पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं , इसलिए उन्हें बंदी बनाया गया है। सतर्कता विभाग ने संजय पोपली के घर से १२ किलो सोना हस्तगत किया है । इसके अतिरिक्त ४ आईफोन, सैमसंग फोल्डर दूरभाष , स्मार्ट घडी और अन्य वस्तुएं भी हस्तगत की हैं।
Punjab: Arrested IAS officer Sanjay Popli's son dies of bullet wound; family alleges foul playhttps://t.co/s0bwbxGA3o
— Asianet Newsable (@AsianetNewsEN) June 25, 2022
१. पोपली का आरोप है कि सतर्कता विभाग के अधिकारी छापेमारी के उपरांत मेरे बेटे को ऊपर ले गए और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
२. सतर्कता उपायुक्त अजय कुमार ने कहा, “हमारे दल ने पोपली के घर पर छापा मारा किन्तु कार्तिक पोपली की मृत्यु से हमारा कोई संबंध नहीं है। यह प्रकरण तब उजागर हुआ, जब हमारा दल वापस लौट चुका था । मैं उनके घर के अंदर भी नहीं गया।
३. वहीं पुलिस का दावा है कि कार्तिक ने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या की है ।