केरल पुलिस के वाहनों पर इस्लामी चिह्नों के ‘स्टिकर्स’ !
कोच्चि (केरल) – शबरीमला मन्दिर में जानेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु यहां पुलिस नियुक्त की है । इस पुलिस के वाहनों पर ‘चांद-तारे’ ये इस्लामी चिह्नवाले ‘स्टिकर्स’ चिपकाने का हिन्दू श्रद्धालुओं के निदर्शन में आया है । कुछ श्रद्धालुओं ने इसके छायाचित्र निकालकर सामाजिक माध्यमाें पर प्रसारित की हैं । ये प्रकरण संज्ञान में लेकर केरल के पुलिस महासंचालक अनिल कांत ने ‘स्टिकर्स’ हटाने का निर्देश दिया है । कांत ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘ऐसे स्टिकर्स लगानेवालों पर कार्यवाही की जाएगी ।’
Kerala police vehicles sport Taliban-like Islamic symbols https://t.co/5SORnAKj8J
— HinduPost (@hindupost) June 24, 2022
नियमाें के अनुसार पुलिस वाहनाें पर धार्मिक अथवा राजनीतिक लेखन करना या चिह्न लगाना निषेध है । ऐसा होने पर भी पुलिस के वाहनों पर चांद-तारों के चिह्नांकित स्टिकर्स लगाए थे ।
संपादकीय भूमिकासाम्यवादी केरल राज्य में पुलिस दल का इस्लामीकरण हाे तो कोई आश्चर्य नहीं ? |