दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में उपस्थित संतों और हिन्दुत्वनिष्ठों ने किया रामनाथी, गोवा के सनातन के आश्रम का अवलोकन !
हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में श्री स्वामी श्री जगद्गुरु रामराजेश्वराचार्यजी महाराज की वंदनीय उपस्थिति !
दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में महाराष्ट्र, अमरावती के कौंडण्यपुर में स्थित श्री रुक्मिणी वल्लभपीठ के अनंत विभूषित श्री जगद्गुरु रामानंदचार्य श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी सरकारजी महाराज की वंदनीय उपस्थिति का सभी ने लाभ लिया । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने उनका सम्मान किया । श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी सरकारजी महाराज ने रामनाथी स्थित सनातन के आश्रम को भेंट दी और आश्रम में चलनेवाले राष्ट्र एवं धर्म का कार्य समझकर लिया ।
रामनाथी आश्रम के विषय में अभिप्राय
|