प्रधानमंत्री मोदी के पुन: सत्ता में आने पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों का विभाजन होगा !

कर्नाटक की भाजपा सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कुट्टी का दावा

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कुट्टी

बेळगांव – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष २०२४ के लोकसभा चुनाव उपरांत पुन: सत्ता में आने पर उत्तर प्रदेश राज्य के ५, महाराष्ट्र के २ और कर्नाटक राज्य को २ भागों में विभाजित कर नए राज्य बनाने की भाजपा की योजना है, कर्नाटक भाजपा सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कुट्टी ने ऐसा दावा किया । ‘देश का कारोबार अच्छे ढंग से चले सके, इसलिए ५० नए राज्य निर्माण करने की मोदीजी की योजना है’, कुट्टी ने ऐसा भी बताया । ‘बेळगांव बार एसोसिएशन’ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रहे थे ।

उमेश कुट्टी ने आगे कहा कि उत्तर के राज्यों के समान दक्षिण के राज्यों पर भी स्वयं का प्रभाव स्थापित करने के लिए वहां के राज्यों का विभाजन करना चाहिए, भाजपा के नेताओं की पहले से ही ऐसी मांग है । कर्नाटक का क्षेत्रफल बडा होने से कर्नाटक के दक्षिणी जिलों का कर्नाटक की राजनीति पर अधिक प्रभाव है । यही अध्ययन कर भाजपा ने कर्नाटक के विभाजन की योजना बनाई है । कर्नाटक का ‘उत्तर कन्नड’ स्वतंत्र राज्य निर्माण किया जाएगा ।