बैंगलोर में पाकिस्तान को सेना के बारे में गोपनीय जानकारी देने वाला शराफुद्दीन गिरफ्तार
बैंगलोर (कर्नाटक) – कर्नाटक पुलिस तथा सैन्यदल के गुप्तचर विभाग ने की संयुक्त कारवाई में सेना के सम्बंध में गुप्त जानकारी पाकिस्तान को देनेवाले गिरोह के एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया । अभियुक्त का नाम शराफुद्दीन है और वह केरल के वायनाड जिले का रहनेवाला है । उसके अन्य साथियों को ढूंढना आरंभ है । यह गिरोह दूरभाष के द्वारा पाकिस्तान को जानकारी देता था ।
Sharafudheen, 41, who hails from Kerala’ Wayanad, and was living in Bengaluru for two years, was running an illegal telephone exchange centre in the cityhttps://t.co/88siANw2bs
— News18 (@CNNnews18) June 22, 2022
शराफुद्दीन के पास से २ हजार १४४ सिम कार्ड, ५८ सिम बॉक्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए गए हैं ।
संपादकीय भूमिकाऐसे देशद्रोहियों पर शीघ्र गति न्यायालय में मुकदमा चलाकर उन्हें भरे चौक में फांसी की सजा दिलाने के लिये सरकार को प्रयत्न करना चाहिए ! |