कानपुर हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की संभावना
कानपुर (उत्तर प्रदेश) – नूपुर शर्मा प्रकरण में कानपुर में ३ जून को धर्मांधों ने हिंसा की थी । पुलिस जांच में सामने आया कि हिंसा के समय सतत पाकिस्तान से दूरभाष पर संपर्क किया जा रहा था ।
कानपुर हिंसा के दौरान जिस नंबर से लगातार बात हो रही थी, वह अकील खिचड़ी हिस्ट्रीशीटर का है; शेख साहब और बम चाहिए, काम हो जाएगा- जैसे मैसेज आए सामने#UttarPradesh #Kanpur https://t.co/xjgXv5bsNW
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) June 23, 2022
जिस क्रमांक से संपर्क किया जा रहा था, वह सराय के एक गुंडे अतिक खिचडी का बताया जा रहा है । हिंसा के दिन से अतिक लापता है ।
संपादकीय भूमिकापाक के माध्यम से यदि भारत में हिंसा होती है, तो भारत की आंतरिक सुरक्षा कितनी दुर्बल (कमजोर) है, यह ध्यान में आता है ! कल पाक से युद्ध होने पर धर्मांध इस प्रकार विद्रोह करते हैं, तो क्या यहां की पुलिस इसे झेल पाएगी ? इसका विचार अभी से किया जाना चाहिए ! |