नौपाडा (ओडिशा) में नक्सलवादियों की गोलीबारी में ३ सैनिक वीरगति को प्राप्त !
नौपाडा (ओडिशा) – छत्तीसगढ और ओडिशा की सीमा पर स्थित नौपाडा क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल की टुकडी पर नक्सलवादियों द्वारा किए आक्रमण में ३ सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए । इसमें कुछ सैनिक घायल भी हुए हैं । केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के ७ सैनिकों की टुकडी भैसंदानी जंगल में चल रहे सडक निर्माण कार्य के लिए सुरक्षा देने हेतु जा रही थी । उस समय उनपर नक्सलवादियों ने गोलीबारी आरंभ कर दी । इनमें शिशुपाल सिंह, शिवलाल और धर्मेंद्र कुमार सिंह की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई । ओडिशा सरकार ने वीरगति को प्राप्त हुए प्रत्येक सैनिक के परिवार को २०-२० लाख रुपए देने की घोषणा की है ।
संपादकीय भूमिकापिछले ६ दशकों से चल रहे नक्सलवाद को समाप्त न कर पाना अभी तक के सभी पक्षों के शासनकर्ताओं के लिए लज्जास्पद ! |