बांदा (उत्तर प्रदेश) में शिक्षक द्वारा अवयस्क ३ छात्राओं पर बलात्कार का प्रयत्न
परीक्षा में अनुत्तीर्ण करने की दी थी धमकी
बांदा (उत्तर प्रदेश) – यहां के ओरन भाग में एक शिक्षक ने ३ अवयस्क विद्यार्थियों को परीक्षा में अनुत्तीर्ण करने की धमकी देते हुए उन पर बलात्कार करने का प्रयत्न किया । इस घटना से विद्यार्थियों के कुटुंबियों में संतप्त वातावरण है । उन्होंने पुलिस से आरोपित शिक्षक पर कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
उत्तर प्रदेश के बांदा में इंसानियत तो शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. #GirlMolestation #Crime #UttarPradeshhttps://t.co/LleEVTcUbL
— AajTak (@aajtak) June 22, 2022
ये ३ छात्राएं गांव के मिडल स्कूल में पढाई करने का बताया जा रहा है । आरोपित शिक्षक ने एक-एक करके तीनों को विद्यालय के कमरे* में बुलाया और विनयभंग करने का प्रयत्न किया । लडकियों ने विरोध करने पर शिक्षक ने उन्हें परीक्षा में अनुत्तीर्ण करने की धमकी दी । शिक्षक ने उनसे कहा कि ‘यह बात घर पर भी नहीं बताना ।’ ये तीनों छात्राएं सहेलियां हैं और उनकी आयु १२ वर्ष है । लडकियों ने घर जाकर सम्पूर्ण प्रकरण घरवालों को बताया । उसके पश्चात कुटुंबीय विद्यालय पहुंचे । तब उस शिक्षक ने उन्हें धमकाकर वहां से बाहर निकाला । उस पर कुटुंबियों ने पुलिस थाने जाकर परिवाद (शिकायत) प्रविष्ट करवाया । पुलिस ने आश्वस्त किया कि ‘आरोपी पर कार्यवाही की जाएगी ।’
संपादकीय भूमिकानैतिकता का कितना अध:पतन हुआ, यही इससे स्पष्ट होता है । अब तक के शासनकर्ताओं ने जनता को साधना सिखाकर वह करवाकर ली होती, तो आज यह स्थिति न आती ! ये स्थिति धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र अपरिहार्य करती है ! |