नूपुर शर्मा को भाजपा को पुन: पक्ष में सम्मिलित करना चाहिए !
अजमेर (राजस्थान) में हिन्दू संगठनों ने फेरी निकालकर रखी मांग !
अजमेर (राजस्थान) – मोहम्मद पैगंबर का कथित अपमानजनक वक्तव्य देने के कारण भाजपा ने पक्ष की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को ६ वर्ष के लिए पक्ष ने निलंबित कर दिया है । भाजपा को उन्हें पुन: पक्ष में लेना चाहिए, इसके लिए अजमेर जिले के किशनगढ में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों और कुछ संस्थाओं द्वारा फेरी निकाली गई थी । इसमें सहस्रों नागरिक सहभागी हुए थे । उनके हाथों में भारत का राष्ट्रध्वज था । इस फेरी को ‘शांति फेरी’ नाम दिया गया था । इसके पूर्व नेपाल में, उसी प्रकार बिहार के आरा और वैशाली जिलों में नूपुर शर्मा के समर्थन में फेरियां निकाली गई थीं ।
#Ajmer #किशनगढ़: मार्बल सिटी में नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे हिंदूवादी संगठन
विभिन्न हिंदूवादी संघठन ने मुख्य मार्गों से निकाली रैली, नूपुर शर्मा द्वारा विवादित टिप्पणी का मामला, लक्ष्मीनारायण मंदिर से शरू हुई रैली पहुंची रविन्द्र…@AjmerpoliceR @Dmajmer pic.twitter.com/YyPCxiG4Ul
— First India News (@1stIndiaNews) June 19, 2022
फेरी के आयोजकों ने बताया कि नूपुर शर्मा को देश-विदेश से धमकियां मिल रही हैं । हमारी महत्वपूर्ण मांग उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की है । यदि शर्मा के ऊपर अपराध प्रविष्ट कर अभियोग (मुकदमा) चलने वाला है, तो इस प्रकार की धमकियां क्यों दी जा रही हैं ? हमारी मांग है कि शर्मा को भाजपा पुन: पक्ष में ले; क्योंकि शर्मा ने कुछ भी अनुचित नहीं कहा है !