मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में नगरपालिका बैठक में ‘वंदे मातरम्’ के समय ४ बुर्काधारी नगरसेविकाएं बैठी रहीं !
मुजफ्फरनगर – यहां की नगरपालिका बैठक में मुसलमान नगरसेवकों ने राष्ट्रगीत का अपमान किया है । सामाजिक माध्यम से इस घटना का एक वीडियो प्रसारित हुआ है । इसमें ‘वंदे मातरम्’ होते समय सभी नगरसेवक खडे हैं; परंतु ४ बुर्काधारी महिला नगरसेविकाएं बैठी हुई दिखाई दे रही हैं । इस बैठक में केंद्रीय पशुपालन और मस्त्यपालन विभाग मंत्री संजीव बालियान भी उपस्थित थे । बालियान ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि महिलाएं ही राष्ट्रगीत का अपमान करेंगी, तो समाज सुदृढ कैसे होगा ?
मुजफ्फरनगर में नगरपालिका बोर्ड की बैठक में जब राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाया जा रहा था उस वक्त कुछ मुस्लिम महिला सभासद अपनी सीट पर ही बैठी रहीं.#Muzaffarnagar #UttarPradesh #ViralVideohttps://t.co/QxSnEROm0Z
— ABP Ganga (@AbpGanga) June 20, 2022
संपादकीय भूमिकाअन्य जनप्रतिनिधियों और देशप्रेमी नागरिकों को सरकार से ऐसे लोगों के नगरसेवक पद अमान्य (रद्द) करने की मांग करनी चाहिए ! |