संपूर्ण अफगानिस्तान में अब केवल २० सिख परिवार शेष !
काबुल (अफगानिस्तान) – तालिबानी सत्ता आने के उपरांत संपूर्ण अफगानिस्तान में अब सिखों के केवल २० परिवार शेष हैं, सिख समाज के नेताओं ने ऐसी जानकारी दी । सिखों का अस्तित्व अब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और जलालाबाद, इन दो शहरों तक सीमित होने से वहां कुल १४० से १५० सिख रह गए हैं, उन्होंने ऐसा भी बताया । कुछ दिन पूर्व ही आतंकवादियों ने गुरुद्वारे को लक्ष्य बनाया था । सिख नेताओं ने इस पृष्ठभूमि पर यह जानकारी दी । अफगानिस्तान में पिछले वर्ष तालिबानी सत्ता आने से वहां के अल्पसंख्यकों पर नियमित आक्रमण हो रहे हैं । साथ ही वर्ष २०२०, २०२१ और २०२२, इन तीन वर्षों में विविध गुरुद्वारों पर आक्रमण किए गए ।
संपादकीय भूमिकाभारत में मुसलमानों के साथ कथित अन्याय होने पर इस विषय में रिपोर्ट प्रकाशित कर भारत को खलनायक सिद्ध करनेवाला अमेरिका अब अफगानिस्तान में सिखों के समाप्त होने पर एक भी शब्द क्यों नहीं बोलता ? भारत को अफगानिस्तान से यह कडक शब्दों में पूछना चाहिए ! |