‘रणवीर ने जूते मंदिर में नहीं, दुर्गा पूजा के पंडाल में प्रवेश करते समय पहने हैं !’
‘ब्रह्मास्त्र’ चलचित्र के विज्ञापन में अभिनेता रणवीर कपूर द्वारा मंदिर में जूते पहनने के विषय में निर्माता-निर्देशक अयान मुखर्जी का स्पष्टीकरण
मुंबई – अभिनेता रणवीर कपूर आगामी हिंदी चलचित्र ‘ब्रह्मास्त्र’ के एक विज्ञापन में जूते पहनकर मंदिर में प्रवेश करते हुए दृष्टिगोचर हो रहे हैं । हिंदुओं के काफी विरोध के बाद फिल्म के निर्माता-निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पर स्पष्टीकरण दिया है । उन्होंने कहा कि जूते पहने रणवीर के पात्र को देखकर लोग अप्रसन्न हैं । चलचित्र के निर्माता के रूप में मैं कहना चाहता हूं, हमारे चलचित्र में रणवीर मंदिर में प्रवेश नहीं कर रहे हैं बल्कि दुर्गा पूजा के पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं । मेरा अपना परिवार ७५ वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है । मैं बचपन से इसमें शामिल रहा हूं । मेरे अनुभव में हम पंडाल नहीं, देवी के मंच पर जाने से पहले अपने जूते उतार देते हैं ।’
Ayan Mukherjee's clarification on that shoe controversy….pls don't spread negativity. pic.twitter.com/PEVKuguhI2
— Brahmastra (@Brahmastra100) June 19, 2022
संपादकीय भूमिका
|